बड़ी वारदात: दफ्तर में घुसकर महिला अधिकारी की हत्या कर खुद को मारी गोली, सामने आई चौंका देने वाली वजह
फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लैब की जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी डॉ. नेहा शौरी की हत्या के बाद कर्मचारी भी सहमे हुए हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो आरोपी काफी समय से डॉ. नेहा शौरी की हत्या की फिराक में था। वह कई चक्कर लैब के लगा चुका था। इतना ही नहीं आरोपी बलविंदर सिंह ने इसी महीने 8 मार्च को आर्म्स एक्ट के अधीन लाइसेंस लिया था। बता दें कि शुक्रवार को मोहाली के खरड़ स्थित फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लैब में महिला अधिकारी नेहा शौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाला मृतक आरोपी बलविंदर सिंह मोरिंडा निवासी था।
करीब 18 दिन पहले 11 मार्च को इसी लाइसेंस पर एक रिवाल्वर की एंट्री करवाई थी। मृतक आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास मिले एक बैग पुलिस ने अखबार में लिपटा एक बड़ा चाकू, रिवाल्वर का कवर और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। हमलावर की गतिविधियों को देखने से पता लगता है कि उसने डॉ. नेहा शौरी की हत्या अचानक तैश में आकर नहीं, बल्कि पूरी साजिश रचने के बाद की है। रिवाल्वर न चलने पर उसका इरादा नेहा शौरी पर चाकू से हमला करने का था जैसा कि पुलिस ने अंदेशा जताया है।