बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में IT ने छापेमारी में करोड़ों की नगदी और संपत्ति का किया खुलासा

आतंकी फंडिंग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने शुक्रवार को बताया कि उसने बृहस्पतिवार को जम्मू और कश्मीर में की गई छापेमारी के दौरान करोड़ों की नगदी, ज्वेलरी और संपत्ति का पता लगाया है।बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में IT ने छापेमारी में करोड़ों की नगदी और संपत्ति का किया खुलासा

विभाग ने यह कार्रवाई कश्मीर में पांच ठिकानों और जम्मू के कुछ जगहों पर की थी। यह छापेमारी कालेधन के खिलाफ मुहिम के तहत की गई। साथ ही यह कार्रवाई उन लोगों खासकर अलगाववादियों के लिए भी एक संदेश है जो राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचाना चाहते हैं।

जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई उनमें एलओसी पर जाने माने ट्रेडर, लैंड ब्रोकर, होटल और शराब व्यवसायी भी शामिल हैं।

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी में 1.44 करोड़ की अघोषित नगदी, 2.48 करोड़ रुपये की बेहिसाब ज्वेलरी जब्त की गई। इसके अलावा 41 करोड़ से अधिक के अघोषित संपत्ति के लेनदेन के सुबूत मिले हैं। साथ ही 17 करोड़ के गोपनीय वित्तीय लेनदेन का भी पता चला है। इसके अलावा बड़ी संख्या में हार्ड डिस्क और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

Back to top button