ब्राइडल लुक को कंप्लीट करते हैं ये खूबसूरत चोकर नेकलेस

ज्वेलरी पहनना सभी लड़कियों और महिलाओं को पसंद होता है. खासकर भारतीय महिलाओं में ज्वेलरी का क्रेज बहुत देखने को मिलता है. इसी वजह से इंडियन ब्राइडल लुक बिना ज्वेलरी के कंप्लीट नहीं होता है. नेकलेस ब्राइडल ज्वेलरी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. नेकलेस पहने बिना ब्राइडल का गला खाली-खाली लगता है. आज के समय में लड़कियों की सोच बहुत बदल गई है और उनका फैशन स्टाइल भी समय के साथ-साथ बदल रहा है. आजकल लड़कियां अपनी शादी के दिन भारी-भारी नेकलेस की जगह स्टाइलिश सिंपल नेकलेस पहनना पसंद कर रही है. चोकर नेकलेस डीसेंट के साथ-साथ अट्रैक्टिव लुक भी देता है. आज हम आपको चोकर नेकलेस के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी शादी के दिन पहन सकते हैं. ब्राइडल लुक को कंप्लीट करते हैं ये खूबसूरत चोकर नेकलेस

1- भारत में कुंदन ज्वैलरी का ट्रेंड पुराने जमाने से चला आ रहा है. ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए कुंदन ज्वेलरी परफेक्ट होती है. आप अपनी शादी में कुंदन का चोकर नेकलेस ट्राई कर सकते हैं. इससे आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी मिलेगा.  

2- पोल्का ज्वेलरी भी बहुत खूबसूरत होती है.  पोलकी ज्वेलरी को बहुत बारीकी से मॉडर्न टच दिया जाता है. आप अपनी शादी में पोल्का स्टाइल चोकर नेकलेस पहनकर खूबसूरत और क्लासी लुक पा सकते हैं. 

3- आजकल लड़कियां पोल्का और कुंदन ज्वेलरी डिजाइन को काफी पसंद कर रहे हैं. इन्हे बहुत बारीकी से डिजाइन किया जाता है जिसके कारण इन्हें बनाने में बहुत समय लग जाता है.

Back to top button