बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 1000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत बैंक ने कुल 1026 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आप ऑनलाइन मोड़ में फॉर्म भरा कर इन पदों के लिए जमा कर सकते है. बता दे कि 1026 पदों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद शामिल है. अधिक जानकारी इस प्रकार हैं…बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 1000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

पदों का नाम…

स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एमएमजी/ स्केल-कक), पद : 676
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एमएमजी/ स्केल-ककक), पद : 244

योग्यता (उपर्युक्त पदों के लिए) : पद के अनुसार एमबीए/ एलएलबी/ सीए या तय विषयों में मास्टर/ बैचलर डिग्री हो। दो से पांच वर्ष का तजुर्बा भी जरूरी।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (जेएमजी/ स्केल-क), पद : 66

योग्यता : इकोनॉमिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ ऑपरेशंस रिसर्च/ बैंकिंग में मास्टर डिग्री हो। या फाइनेंस में एमबीए हो। या बीई (फायर) की डिग्री हो।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसएमजी/ स्केल-कश्), पद : 40

योग्यता : सीए की अंतिम परीक्षा में पास हो। पांच वर्ष का कार्य अनुभव हो।

अधिकतम आयु : पद के अनुसार आयु 30, 32, 35 या 40 वर्ष हो। 

आवेदन शुल्क : 600रु.  

नौकरी से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं…
www.bankofbaroda.co.in

Back to top button