बीमारी की चपेट में आने से और समय पर अस्पताल न पहुंचने से जा रही बच्चों की जाने…

बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जिसके बाद उनके अभिभावक समय से बच्चों को अस्पताल लेकर नहीं आ रहे हैं। जब बच्चे अधिक बीमार हो जाते हैं तब उन्हें लेकर लोग अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में बच्चों की जान नहीं बच पा रही है।

यह खुलासा सोमवार को जिला अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में हुआ। अपर निदेशक देवीपाटन डॉ. रतन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की जिदगी बचाने के लिए काफी हद तक प्रयास किया जाता है लेकिन, समय से अस्पताल न आने के कारण बच्चों की जान नहीं बच पाती। मार्च माह में चार बच्चों की मौत की रिपोर्ट दी गई। जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया कि इस स्थिति से सीएमओ को अवगत कराया जाय। जिससे इस पर सुधार के लिए प्रयास हो। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कोई भी बच्चा ओपीडी या इमरजेंसी में आता है तो तत्काल पीडियाट्रिक वार्ड में संचालित सेंटर पर उसकी जांच कराई जाय, जिससे उसकी स्थिति के बारे में जानकारी हो जाय। इसके बाद संबंधित का इलाज किया जाय। बैठक में प्रभारी सीएमएस डॉ. अजीत जायसवाल, डॉ. जीके सिंह, विसी, अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button