बिहार: शराब के कारोबारियों की संपत्ति ज़ब्त करेगा प्रवर्तन निदेशालय

पटना: ग़लत धन्धे से काली कमाई अर्जित करने वाले बिहार के शराब कारोबारियों, रंगदारी, अपहरणकर्ताओं और जालसाज़ के ख़िलाफ़ जल्द प्रवर्तन निदेशालय उनकी संपत्ति ज़ब्त करने की कार्रवाई करेगा. प्रवर्त्तन निदेशालय यह कार्रवाई बिहार सरकार के आग्रह पर करेगा. राज्य की आर्थिक अपराध इकाई ने क़रीब 241 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा दिया है. ये सभी संपत्ति का ख़ुलासा अपराधियों के ख़िलाफ़ जाँच के दौरान पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई को मिला है. कई संपत्ति इनके परिवार वालों के नाम से हैं.बिहार के शराब के कारोबारियों की संपत्ति ज़ब्त करेगा प्रवर्तन निदेशालय

राज्य सरकार से सभी तरह के अपराध में शामिल इन लोगों के ब्योरे के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय प्रारम्भिक जाँच कर प्रिवेन्शन ऑफ़ मनी लॉंडरिंग ऐक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. हालांकि कई अपराधियों ने काले धन के पैसे से अचल संपत्ति बनाई है जिसमें ज़मीन, होटल और मार्केट प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें: डेट पर जाने से पहले लड़कियां पेरेंट्स से बोलती हैं ये 5 झूठ

इससे पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के क़रीब पंद्रह अपराधियों की क़रीब 21 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है. इनमें एक विधान पार्षद रीत लाल यादव भी शामिल है.

Back to top button