बल्लेबाज विराट सिंह ने 53 गेंदों पर बनाए नाबाद 103 रन की पारी खेली और लगाए 12 चौके 3 छक्के….

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2021 के मुकाबले काफी रोमांचक हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में झारखंड ने अपने बल्लेबाज विराट सिंह की नाबाद शतकीय पारी के दम पर असम को 51 रन से हराया। इस मुकाबले में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम का पहला विकेट बिना खाता खोले ही गिर गया, लेकिन इसके बाद टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट सिंह का विराट रूप देखने को मिला।

विराट ने 53 गेंदों पर बनाए नाबाद 103 रन

विराट सिंह ने 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली और 2 छक्के व 12 चौके लगा डाले। उनका स्ट्राइक रेट 194.34 का रहा और उनकी इस पारी के दम पर झारखंड की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। विराट ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान ईशान किशन के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी की और ईशान 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सौरव तिवारी आए और उन्होंने 33 गेंदों पर जोरदार 57 रन की पारी खेली। विराट और सौरव के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी हुई।

इसके बाद सौरव तिवारी भी 57 रन नबाकर आउट हुए और फिर चौथे विकेट के लिए विराट ने के देवव्रत के साथ मिलकर 38 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए स्कोर को 233 तक पहुंचा दिया। असम की टीम को जीत के लिए 234 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन ही बना पाई। असम की तरफ से रेयान पराग ने 38 गेंदों पर 7 छक्के और एक चौके की मदद से 67 रन की पारी खेली जबकि पल्लव कुमार दास ने 28 गेंदों पर 5 छक्के व एक चौके की मदद से 46 रन बनाए, लेकिन इनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी और इन्हें 51 रन से हार मिली।

 

Back to top button