बरसों पुरानी गरीबी भी हो सकती है दूर, बस रोज करें कोई 1 उपाय

ज्योतिष की कई प्रचलित विद्याओं में से एक है लाल किताब। लाल किताब में भी ग्रहों के दोष और दुर्भाग्य दूर करने के लिए उपाय बताए गए हैं। अगर कुंडली में ग्रहों के दोष होते हैं तो हमें परेशानियां का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थितियों से बचने के लिए ज्योतिषीय उपाय करने से लाभ मिल सकते हैं। यहां जानिए कोलकाता की एस्ट्रोलॉजर डॉ. दीक्षा राठी के अनुसार लाल किताब के कुछ खास उपाय, जिनसे गरीबी भी दूर हो सकती है…बरसों पुरानी गरीबी भी हो सकती है दूर, बस रोज करें कोई 1 उपाय

# नौ ग्रहों के उपाय

> लाल किताब के अनुसार सूर्य के लिए गेहूं और तांबे के बर्तन का दान करना चाहिए।

> चंद्र के लिए दूध और चावल का दान करना चाहिए।

> अगर मंगल के दोष दूर करना हो तो मसूर की दाल का दान करना चाहिए।

> जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ हो, उन्हें साबूत हरे मूंग का का दान करना चाहिए।

> बृहस्पति ग्रह से शुभ फल पाने के लिए चने की दाल का दान किसी मंदिर में करें।

> शुक्र ग्रह अशुभ हो तो घी, दही और कर्पूर का दान किसी मंदिर में करें।

> शनि ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए काली उड़द का दान की गरीब को करें।

> राहु ग्रह की स्थिति अशुभ हो तो सरसों का तेल किसी शनि मंदिर में दान करें।

> अगर केतु से शुभ फल चाहिए तो तिल का तेल शनि मंदिर में चढ़ाएं।

# ये उपाय भी कर सकते हैं

> एक काले छाते का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को करें।

> धार्मिक पुस्तक का दान करें।

> लगातार 40 दिनों रोज एक-एक केला किसी मंदिर में चढ़ाएं।

> रात को सोते समय सिर के पास किसी बर्तन में जौ रखें। सुबह उठकर ये किसी गाय को खिला दें।

Back to top button