बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को तेजी के साथ खुला लेकिन दिन बढ़ने के साथ यह तेजी खत्म होती गई और अंत में यह बड़ी गिरावट के साथ बंदहुआ है।

मंगलाव को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां145 अंकों की गिरावट के साथ 35,352 पर और निफ्टी 35 अंकों की तेजी के साथ 10,604 पर बंद हुआ है।

निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 37 शेयर हरे निशान और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.50 फीसद और स्मॉलकैप 0.44 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 35,498 पर और निफ्टी 83 अंकों की गिरावट के साथ 10,640 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

बड़ी खबर: पांच रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में हुई इतनी कटौती

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.58 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.35 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.30 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.40 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.62 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.05 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 2.65 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.07 फीसद की तेजी के साथ 21297 पर, चीन का शांघाई 0.83 फीसद की तेजी के साथ 2777 पर, हैंगसेंग 0.36 फीसद की तेजी के साथ 28449 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.02 फीसद की तेजी के साथ 2211 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.74 फीसद की तेजी के साथ 25883 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.09 फीसद की तेजी के साथ 2775 पर और नैस्डैक 7472 पर सपाट बंद हुआ था।

Back to top button