फैन्स को याद आए युवी के जादुई छह सिक्सेस, टि्वटर पर कुछ यूं किया चीयर


बाहुबली से की तुलना
कुछ क्रिकेट फैन्स ने हाल ही में रिलीज हुई साउथ की ब्लाक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के हीरो बाहुबली से युवराज सिंह की तुलना की। लिखा- we salute u… SIXER + BOX OFFICE KING।’ बता दें कि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टार फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह सिक्स जमाए थ। उस वक्त नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे। युवी के बैट से रॉकेट की तरह निकलते छक्कों को देखकर क्रिकेट फैन्स की खुशी देखते बनती थी।
कुछ क्रिकेट फैन्स ने हाल ही में रिलीज हुई साउथ की ब्लाक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के हीरो बाहुबली से युवराज सिंह की तुलना की। लिखा- we salute u… SIXER + BOX OFFICE KING।’ बता दें कि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टार फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह सिक्स जमाए थ। उस वक्त नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे। युवी के बैट से रॉकेट की तरह निकलते छक्कों को देखकर क्रिकेट फैन्स की खुशी देखते बनती थी।