फ़िल्म गूपी गवैया बाघा बजैया को सिनेमा हाल में देखने के दौरान, आपको मिलेगा ये बड़ा सरप्राइज क्युकी आ रहे है…

ऐनिमेशन फ़िल्म गूपी गवैया बाघा बजैया के गूपी और बाघा अगर आपको किसी सिनमा हॉल में दिख जायें तो चौंकिएगा नहीं। ये मैसकोट्स फ़िल्म के निर्माताओं की ओर से कोशिश है दर्शकों को लुभाने की और ये कहना ग़लत नहीं होगा कि दर्शक भी इसे खासा पसंद कर रहे हैं। पीवीआर के कई सिनेमा हाल्स में गूपी और बाघा टिकट बेचते और दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आए।

फ़िल्म GGBB को CFSI (चिल्ड्रन फ़िल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया) और काराडि टेल्ज़ ने प्रडूस किया है और यह 1 मार्च को रिलीज़ होगी।

फ़िल्म उपेन्द्ररेकिशोर चौधरी की कहानी गूपी गाएंन बाघा बाएंन पर आधारित है जिस पर उनके बेटे सत्यजित रे ने 1969 में गूपी गाएंन बाघा बाएंन नामक फ़िल्म भी बनायी थी।

सपना चौधरी के साथ हुई धोखाधड़ी, भाई ने दर्ज कराई आयोजकों की शिकायत

Back to top button