पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खरीदी TVS की ये स्टाइलिश मोटरसाइकिल…

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने TVS रोनिन बाइक खरीदी है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था। इसकी शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 1,49,000 रुपए से लेकर 1,70,650 रुपए तक है। यह स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल पूरी तरह से एक नए चेसिस पर बनाई गई है। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के साथ सेगमेंट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये अपनी तरह का पहला साइलेंट स्टार्ट सिस्टम भी पेश करती है। धोनी को मोटरसाइकिल राइडिंग बहुत पसंद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 100 से अधिक मोटरसाइकिलें हैं। इनमें कावासाकी निंजा H2, X132  हेलकैट, यामाहा RD350, राजदूत, सुजुकी शोगुन, यामाहा RX100, टीवीएस अपाचे 310, कुछ हार्ले डेविडसन, डुकाटी भी शामिल हैं।

TVS रोनिन का रिव्यू

टू-व्हीलर सेगमेंट में भी अब ट्रेंड चेंज हुआ है। लोगों को ऐसी मोटरसाइकिल ज्यादा पंसद आती हैं जिसका इंजन दमदार हो। जो देखने में स्टाइलिश हो। साथ ही, कई एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस हो। लोगों की इसी डिमांड को पूरा करने के लिए टीवीएस अपनी रोनिन (TVS Ronin) बाइक लेकर आई है। हमने करीब 120Km के आसपास इस मोटरसाइकिल को ड्राइव किया। इस दौरान बाइक को अलग-अलग रास्तों और इलाकों में दौड़ाया। इस 120Km के रिव्यू के दौरान बाइक से क्या खास निलकर आया और कहां पर इसमें कुछ कमियां नजर आईं, चलिए आपको बताते हैं।

TVS रोनिन की ड्राइव से जुड़ी खास बातें
1. पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में पिकअप चेक किया
2. नई दिल्ली की घुमावदार सड़कों पर बैलेंस परखा
3. ग्रेटर नोएडा की खुली सड़कों पर स्पीड टेस्ट लिया
4. नोएडा से गुड़गांव तक की सड़क पर लंबा सफर

TVS रोनिन का डिजाइन और लुक्स

>> TVS रोनिन को पहली बार देखने पर ये कई बाइक्स का कॉकटेल नजर आती है। जैसे सामने की तरफ से देखने पर होंडा CB350 या रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से काफी मिलती-जुलती नजर आती है। इसके कुछ फीचर्स BMW G 310 सीरीज से मिलते दिखते हैं। हालांकि, इसकी LED हैडलैम्प इससे दूसरों से अलग रखती है। इसका डिजाइन बाइक को क्रूजर और स्क्रैम्बलर सेगमेंट में भी लाकर खड़ा कर देता है। बाइक देखने में बल्की है, जिसकी वजह से इसकी सीट थोड़ छोटी नजर आती है। मल्टी कलर कॉम्बिनेशन, गोल्डन थीम, ब्राउन सीट का कॉकटेल इस बाइक को बेहद स्टाइलिश बनाती है। 

>> बाइक में गोल LED हेडलाइट दी है। कंपनी ने बाइक की हेडलाइट में T शेप का DRL दिया है, जो इसकी लाइट में चार चांद लगा देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय के साथ स्क्रैम्बलर स्टाइल ब्लॉक पैटर्न टायर्स दिए हैं। फ्यूल टैंक आग की तरफ से उठा हुआ और पीछे की तरफ से दबा हुआ है, जिससे राइडर को बैठन में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आती। इस फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर है। बाइक में चौड़े और फ्लैट हैंडलबार दिया है। सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्टांस को जबरदस्त बना रहे हैं। रियर में ग्रैब रेल्स के साथ रियर LED टेललाइट का लुक भी बेहद शानदार है।

Back to top button