

भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग कर लाठी चलानी पड़ी, तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के किसान बाग की है। सिपाह निवासी महेंद्र साव रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने उन्हें रौंद डाला और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि गाड़ी पुलिस लाइन की है और चालक नशे की हालत मे काफी तेज गाड़ी चला रहा था।