आईएनएक्स मीडिया केस: 13 सितंबर को आएगा पी चिदंबरम को लेकर यह बड़ा फैसला

आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी पी चिदंबरम की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट 13 सितंबर को फैसला सुनाएगा. चिदंबरम ने ईडी के समक्ष सरेंडर करने की इजाजत मांगी है. ईडी ने सुनवाई के दौरान कहा कि फिलहाल चिदंबरम के हिरासत की जरूरत नहीं है. 6 लोगों से 15 दिन पूछताछ होगी. पूछताछ और जांच अभी चल रही है. ये 15 दिन कल भी खत्म हो सकता है और 5  दिन बाद भी, लिहाजा पहले इन 6 लोगों की जांच पूरी होगी फिर चिदंबरम की कस्टडी चाहिए.

‘भगवान राम’ के नाम कटा देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान, पढ़कर आप भी…

ऐसे में चिदंबरम को हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है. अगर वह बाहर निकलेंगे तो इस बात की संभावना प्रबल है कि वह जिन लोगों से पूछताछ चल रही है उनको गाइड करें. जांच अहम मोड़ पर है लिहाजा जांच प्रभावित हो सकती है. वहीं चिदंबरम की तरफ से कहा गया कि पहले ईडी हिरासत की मांग कर रही थी, अब क्यों हिरासत नहीं चाह रही है. इनकी मंशा केवल परेशान करने की है.

Back to top button