पाक में सिख नेता की हत्या पर विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट

पाकिस्तान के पेशावर शहर में सिख धार्मिक नेता की हत्या पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी है। 52 वर्षीय चरणजीत सिंह एक प्रमुख सिख नेता और तालिबान के मुखर आलोचक थे। मंगलवार को पेशावर के स्कीम चौक इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पाक में सिख नेता की हत्या पर विदेश मंत्री ने भारतीय उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट
उनकी हत्या से पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया है। विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी है। 

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना पर शोक प्रकट किया था और स्वराज से इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाने के लिए कहा था। स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह निशाना बनाकर किया गया हमला है। सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

Back to top button