पाकिस्तान बल्लेबाज फवाद आलम ने तोड़ा चेतेश्वर पुजारा का ये खास रिकॉर्ड…

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज फवाद आलम ने शानदार शतक लगाकार न सिर्फ अपनी टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया.

फवाद ने जीता बिशप का दिल

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) ने पाकिस्तान (Pakistan) के फवाद आलम की शान में कसीदे पढ़े हैं. वो फवाद की शतको को देखकर हैरान हैं जो उन्होंने पिछले एक साल में जड़े हैं।

इस साल टॉप 8 में फवाद

फवाद आलम (Fawad Alam) ने लंबे वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा. वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 11 पारियों में 57 के औसत से 513 रन बनाए हैं.

बिशप ने की तारीफ

इयान बिशप ने 23 अगस्त को अपने ट्वीट में लिखा, ‘फवाद आलम हर रन बनाने के हकदार हैं और उससे भी ज्यादा क्रिकेट के देवता जो उनके लिए जरूरी समझते हैं. उन्होंने क्रिकेट में वापसी करने के बाद पिछले 12 महीनों में 4 शतक लगाए हैं.’

फवाद के वो 124* रन

फवाद आलम (Fawad Alam) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन 213 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए जिसके दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली पारी 9 विकेट पर 302 रन पर घोषित कर दी

Back to top button