पहले जवाब में लिखा मोदी, फिर पूछा गांधी का हत्‍यारा कौन

lalu-yadav-300x210पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर एक विवादित ट्वीट कर बापू के हत्यारे के विषय में प्रश्न पूछे।

उन्होंने पहले तीन सवाल किए और फिर खुद ही उनके जवाब भी दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि ‘बापू के हत्यारे गोडसे को कौन पूजता है?’ इसके बाद खुद ही इसका जवाब देते हुए लिखा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)। आगे उन्होंने फिर सवाल किया कि ‘आरएसएस को कौन पूजता है?’ और इसके जवाब में लिखा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)।

लालू ने आगे फिर प्रश्न किया कि ‘भाजपा को कौन चला रहा है?’ जवाब में लिखा-मोदी। ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा, ‘तो हत्यारा कौन हुआ?’ इस ट्वीट को उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर भी डाला है।
इससे पूर्व लालू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “परम पूज्य गांधीजी को शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि। आज देश को उनके शांति, सहिष्णुता और अहिंसा के आदर्शो के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है।”

 

 

Back to top button