पलकें झपकाने का होता हैं ये बड़ा कारण, जानकर आप भी चौक जाएंगे

आप सब भी दिनभर में ना जाने कितनी बार अपनी आँखों की पलके झपका लेते हैं. लेकिन कभी आपके दिमाग में भी ये सवाल तो आया ही होगा कि हमारी पलके आखिर झपकती क्यों है? कभी तो आपने भी ये जानने की कोशिश की ही होगी लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत ही कम लोग जानते हैं. कुछ लोग पलकें झपकने के पीछे अपने मन से ही तर्क बनाकर लोगों के सामने पेश किया करते हैं लेकिन पलक झपकाने की सही जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं.पलकें झपकाने का होता हैं ये बड़ा कारण, जानकर आप भी चौक जाएंगेहम आपको पलकें झपकाने के कुछ ऐसे तर्क के बारे में बता रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे. हम सेकेंड के दसवें हिस्से से भी कम समय में अपनी पालक को एक बार तो झपका ही लेते हैं और अगर बात एक मिनट की ही की जाए तो हर व्यक्ति 1 मिनट में करीबन 20-25 बार पलक झपका लेता है. ऐसा इसलिए की हमारी आँखों में अश्रु ग्रंथिया होती हैं जिसके कारण हमें आँख से आंसू निकलते हैं.

आंसुओं को व्यवस्थित करने के लिए हम बार-बार अपनी पलक झपकाते हैं.. कई बार आपने भी ये महसूस किया होगा कि अगर आप थोड़ी देर तक अपनी पलक नहीं झपकाते होंगे तो आपकी आँख से भी आंसू आ जाते होंगे. बस इसी कारण से हमारी पलके खुद ब खुद झपकती है.

Back to top button