परमपिता एक है, विश्व परिवार हमारा है – डा. भारती गांधी

सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गांधी ने कहा कि परमपिता है एक, विश्व परिवार हमारा है। समस्त मानवजाति एक ही परमपिता परमात्मा की संतान है। हम सब उसके ही सेवक हैं, जिसने हमें बनाया है। वही हमारा पालन-पोषण करता है तथा हम सबके प्रति बड़ा ही दयालु है, फिर हम अन्यायी एवं कठोर क्यों बनें। सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे के प्रति शत्रुता, नफरत तथा कट्टरता भूलकर प्यार, सद्भावना तथा अध्यात्मिक भाईचारे का व्यवहार करना चाहिए। डा. गांधी ने आगे कहा कि सभी को यही दृष्टिकोण लेकर चलना चाहिए जिससे देश और दुनिया से लड़ाईयां बन्द कराई जा सके तथा सभी को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा तथा चिकित्सा उपलब्ध हो सके। देशों के बीच लड़ाइयों में जो धन खर्च होता है वह इन कल्याणकारी योजनाओं में उपयोग में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. के बच्चे ‘जय जगत’ तथा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना पर चलकर दुनिया में एकता व शान्ति स्थापित करेंगे।

विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित सत्संग प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने भक्ति गीत ‘शावर्स ऑफ ब्लेसिंग’ तथा प्रार्थना नृत्य ‘एक ही छत के नीचे हो जब सब धर्मों की प्रार्थना’ प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्रों ने गीत ‘ऑथर ऑफ ब्यूटी’ तथा लघु नाटिका की प्रस्तुति द्वारा समझाया कि यदि पूरा परिवार एक साथ प्रार्थना करता तो तो उसमें एकता रहेगी। पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर भी बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कई विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Back to top button