अमूमन हर किसी को छोले खाना पसंद होता है। किसी को छोले भटूरे तो किसी को पूरी-छोले पसंद होते हैं, वहीं कोई इसे पराठे संग खाना पसंद करता है। छोले बनाने की कई रेसिपी होती हैं, लेकिन पंजाबी छोले की बात अलग ही होती है। आइए जानते हैं बेस्ट कढ़ाई छोले बनाने की आसान रेसिपी…
पंजाबी छोले बनाने से एक रात पहले चनों को धोकर पानी में भिगोकर रख दें
पंजाबी कढ़ाही मसाला छोले बनाने की सामग्री
-काबुली चना- 1 कप -टमाटर- 2
-हरा धनिया- 3 चम्मच -अजवायन- ¼ छोटी चम्मच
-जीरा- ¼ छोटा चम्मच -हरी मिर्च- 5(2 बारीक कटी हुई और 3 लम्बाई में कटी हुई)
-अदरक- लंबी कटी हुई -लाल मिर्च पाउडर- ½ चम्मच
-धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच -बेकिंग पाउडर- ⅛ छोटा चम्मच
-अमचूर पाउडर- ¼ छोटा चम्मच -घी- 2 चम्मच
-गरम मसाला पाउडर- ¼ छोटा चम्मच -नमक- 1 छोटा चम्मच
आप इसे तंदूरी रोटी, पूरी, परांठा या लच्छेदार पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।
पंजाबी मसाला छोले बनाने का तरीका
– पंजाबी छोले बनाने से एक रात पहले चनों को धोकर पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन चनों को धोकर कूकर में पानी, नमक, बेकिंग सोडा और एक टी बैग डाल कर उबालने के लिए रख दें। चार से पांच सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और चनों को प्रेशर कूकर में ही पकने दें।
– अब टमाटर को बड़ा-बड़ा काट लीजिए। एक पैन में 2 टेबल स्पून घी डाल कर घी गरम कर लें फिर इसमें जीरा डालें। जीरा भूनने के बाद अजवायन डालें। अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च और लम्बाई में कटी मिर्च और अदरक डालकर हल्का सा भून लीजिए।
– अब इसमें चने डाल दें। इसके बाद इसमें स्वादनुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, कटे हुए टमाटर और बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। आपके पंजाबी मसाला छोले बनकर तैयार हैं। आप इसे तंदूरी रोटी, पूरी, परांठा या लच्छेदार पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।