नेता वीके शशिकला 7 फरवरी को अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद पहुंचेंगी तमिलनाडु, राज्य में चढ़ा सियासी पारा

पूर्व अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता वीके शशिकला 7 फरवरी को बेंगलुरु में अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद तमिलनाडु जाएंगी। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (AAMK) महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने जानकारी देते हुए कहा कि जयललिता के समर्थक उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस साल तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में शशिकला की राज्य में रही वापसी के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।बताते चलें कि शशिकला को 31 जनवरी को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल से कोरोना के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद से वह क्वाॅरंटीन में है।

साल 2019 में आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूर्व AIADMK नेता से संबंधित 1,600 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इस दौरान शशिकला को आधिकारिक रूप से 27 जनवरी को भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की जेल की सजा पूरी करने के बाद रिहा किया गया था। 

Back to top button