नेचर लवर के लिए खास बन चुका है दाचीगाम नेशनल पार्क…

नेचर को करीब से जानने के लिए आप इस नेशनल पार्क में घूमने के लिए जा सकते हो। यहॉ के नजारे आपको रोमांच से भर देगें। यह नेशनल पार्क कश्मीर में स्थित है जो नेचर लर्वस को खास पंसद आता है। यह जगह नेचर लवर्स के लिए जन्नत बन चुकी है।नेचर लवर के लिए खास बन चुका है दाचीगाम नेशनल पार्क

आपको बता दें कि दाचीगाम नेशनल पार्क का नाम दस गांवों से मिलकर बना है जो कभी इस नेशनल पार्क की स्थापना से पहले हुआ करता था।

आपको बता दें कि 1981 में इस नेशनल पार्क को स्थापित किया गया है। यह पार्क वर्तमान में 141 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह ज्य के टॉप टूरिस्ट स्पोर्ट्स में गिना जाता है।

अगर आप नेचर लेवर हो तो आप झीलों, नदियों, फूलदार घास के मैदान, झरनों को देख सकते हो। इसके अलावा यहॉ प्राकृतिक खजाने की भरमार लगी हुई है।

दाचीगाम नेशनल पार्क एक रिजर्व क्षेत्र है जहॉ एक समय में शिकार करने के लिए आया करते थे। जिस जगह को रॉयल हंटिंग रिजर्व के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

वनस्पतियों और वन्यजीवों को करीब से देखने के लिए आपको यह जगह बेहद पसंद आएगी। आप यहॉं जून से अगस्त का वक्त घूमने के लिए जा सकते हो।

Back to top button