नीतीश, तांत्रिक बाबा और ‘लालू मुर्दाबाद’…वीडियो भी देखें

पटना। बिहार चुनाव में नेताओं का घमासान जारी है। एक के बाद एक वार पलटवार का सिलसिला भी चरम पर है। अब बारी BJP सांसद गिरिराज सिंह की है। गिरिराज ने CM नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें नीतीश तांत्रिक के पास पहुंचे हुए हैं। जिसमें तांत्रिक ‘लालू मुर्दाबाद’ कहता हुआ दिखई दे रहा है।
लालू से छुटकारा चाहते हैं नीतीश
गिरिराज सिंह का कहना है कि नीतीश कुमार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद से छुटकारा पाना चाहते है। जिसके लिए वह एक तांत्रिक बाबा के पास गए थे। गिरिराज ने जो वीडियो जारी किया है वह जून, 2014 का बताया जा रहा है। इसमें तांत्रिक नीतीश के सामने ही ‘लालू मुर्दाबाद’ कहता नजर आ रहा है। गिरिराज ने ट्वीट करके यह बात कही और इस वीडियो का लिंक भी शेयर किया।
गिरिराज का ट्वीट
Giriraj Singh ✔@girirajsinghbjp
लालू का शैतान उतरबाने नितिश पहुँचे तांत्रिक के पास। नितिश के बाबा बोले ‘लालू मुर्दाबाद‘
बाबा ने नीतीश को किया किस
गिरिराज सिंह ने इस विडियो से नीतीश और लालू की दोस्ती पर उंगली उठाई है। गिरिराज का कहना है कि नीतीश हताशा और निराशा के चलते तांत्रिक के पास गए। विडियो में और भी कई लोग नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं तांत्रिक नीतीश को किस भी कर रहा है। विडियो में नीतीश का तांत्रिक उनसे कह रहा है, ‘कोई हमारा न है न होगा।’ विडियो में नीतीश चुपचाप बाबा की बातों को सुनते नजर आ रहे हैं।
वीडियो और तांत्रिक बाबा की सच्चाई चाहे जो भी हो, पर इतना तो साफ है कि पॉलीटिक्स के दिग्गज भी कामयाबी पाने के लिए क्या क्या नहीं कर जाते। फिर वो किसी तांत्रिक की शरण लेना हो या जादू टोना करना।
देखें वीडियो