नीतीश को झटका, जदयू विधायक ने पप्पू यादव का हाथ थामा
बिहार के अतरी से जदयू विधायक प्रो. कृष्ण नंदन यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामनरेश सिंह रविवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जन अधिकार पार्टी (जअप) में शामिल हो गए।
जअप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में यहां आयोजित मिलन समारोह में प्रो. यादव तथा सिंह ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की ।
इसके बाद शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई । इस मौके पर सांसद यादव ने कहा कि प्रो.यादव और सिंह के पार्टी में शामिल होने से दल और मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को जनता सबक सिखाएगी ।
उन्होंने कहा कि जदयू और राजद के कुछ सांसद उनकी पार्टी के संपर्क में है और आने वाले दिनों में पार्टी में शामिल होंगे।