देसी-विदेशी को भाया केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान !

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भारत के राजस्थान में स्थित है. यह एक प्रचलित पक्षी अभयारण्य है. इसे पहले भरतपुर पक्षी विहार कहा जाता था. क्या आप जानते है यहां पर हजारों की संख्या में दुर्लभ और विलुप्त जाति के पक्षी पाए जाते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां साईबेरिया से सारस आते हैं. यहां 230 प्रजाति के पक्षी पाये जाते है.   देसी-विदेशी को भाया केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान !

अब यह बहुत बड़ा पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों को बहुत लुभा रहा है. इस अभयारण्य को 1971 में संरक्षित पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया था और 1985 में इसे विश्व धरोहर घोषित किया गया है.

अगर आप पक्षी प्रेमी है तो यहां जरूर आएं. यहां का नज़ारा आपको बहुत पसंद आएगा. 

Back to top button