दूल्हा-दुल्हन से मिलने स्टेज पर पहुंचे चाचा, दिया ‘तहलका आशीर्वाद’, देखकर लोग नहीं रोक पाए हंसी!

शादियों में अगर बड़े-बुजुर्ग न शामिल हों तो शादी का मजा नहीं रह जाता. उनके प्यार, आशीर्वाद और अनुभव की वजह से शादियों में सब कुछ सुचारू ढंग से हो जाता है और ज्यादा परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता. हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक शादी में शामिल हुआ और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचा. पर चाचा के आशीर्वाद देने का तरीका इतना अलग और अनोखा है, कि लोग उसे ‘तहलका आशीर्वाद’ बता रहे हैं! उनके आशीर्वाद को देखकर दूल्हा और बगल में खड़े लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ट्विटर अकाउंट @naveenydv_post पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चाचा, दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे हैं. उनके हाथ में नोट है. दूल्हा-दुल्हन और उनके बीच क्या संबंध है, ये तो नहीं पता, पर जिस तरह दूल्हा-दुल्हन झुककर उनका पैर छू रहे हैं और वो बीच में खड़े हैं, इससे तो यही लगता है कि वो नजदीकी रिश्तेदार हैं.

चाचा का तहलका आशीर्वाद
शख्स बीच में खड़ा होकर डांस करने लगता है. इस बीच कैमरामैन उनकी फोटो खींच रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन भी झुककर पोज देते नजर आ रहे हैं. दुल्हन जैसे ही ऊपर उठने लगती है, वैसे ही चाचा उसका सिर फिर नीचे झुका देते हैं और आशीर्वाद लेने को कहते हैं. उनके डांस को देखकर दूल्हा और बगल में खड़ी लड़कियां भी मुस्कुराने लगती हैं और सामने खड़े अन्य मेहमान भी जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं.

Back to top button