दुनिया का पहला स्मार्ट रोबोट फोन करेगा डांस

जापानी इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी शाॅर्प जल्द ही दुनिया का पहला रोबोट फोन लाॅन्च करेगी। यह रोबोट फोन पाॅकेट में फिट होगा व डांस, मोनो डिस्प्ले जैसे काम कर सकेगा।
इसका 2 इंच का टचस्क्रीन छोटा आैर एकदम बेसिक होगा। इसके होम स्क्रीन पर केवल चार आइकंस होंगे।
रोबाेट फोन को टोक्यो के प्रोफेसर आैर रोबोट विशेषज्ञ टोमोटका ताकाहाशी ने बनाया है। इसे अगले साल लाॅन्च किया जाएगा।
रोबोट फोन के चेहरे पर बिल्ट इन कैमरा आैर प्रोजेक्टर हैं। हाथ पैर की मदद से यह चल सकता है आैर डांस कर सकता है।
रोबोट फोन फोटोज ले सकता है, काॅल कर सकता है, मेमोज ले सकता है, टैक्सट मैसेज पर प्रतिक्रिया दे सकता है।
यह प्रोजेक्टर के जरिए वीडियो आैर फोटोज प्रोजेक्ट कर सकता है।