दिवाली की रात घर में इन जगहों पर रखें दीये, होगी पैसों की बरसात

इस दिवाली अगर आप भी चाहते हैं कि खुशियों के साथ-साथ आपका घर भी पैसों से भर जाए तो अपने घर के इन अंधेरे कोनों को दीयों से सजाएं। दीवाली की रात हर कोई मां लक्ष्‍मी और गणेश जी के पूजन के बाद घर के हर कोने में घी या तेल के दिये जलाकर रखता है। पर क्‍या आप जानते हैं कि इस दिन घर में किस कोने में दीये रखने से आप खुशियों के साथ मालामाल भी हो सकते हैं। 

दिवाली की रात घर के मुख्य दरवाजे की चौखट के दोनों तरफ तेल का दीपक जलाना चाहिए। 

घर के आंगन में दीपक रखना चाहिए। याद रखें कि ये दीपक रात भर बुझना नहीं चाहिए। इसके अलावा घर के पास वाले चौराहे पर भी एक दीपक जलाकर रखना चाहिए।
 

घर के पूजा घर में पूरी रात दीपक जलाकर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर की सारी दरिद्रता दूर होती है। 

घर के आस-पास यदि कोई मंदिर है तो वहां पर भी एक दीपक जलना चाहिए। इसके अलावा दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे भी एक दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
 
 
Back to top button