दबंगों की अंधाधुंध फायरिंग से दादा-पोती समेत चार हुए घायल

ses_1444181637नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र झील कुरंजा में सोमवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई। प्रॉपर्टी डीलर के नशे में धुत्त साथी को रेस्टोरेंट मालिक ने रोका तो प्रॉपर्टी डीलरों ने दबंगई दिखाते हुए पिस्टल और माउजर से रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिसमें एक गोली कर्मचारी सुनील (30) को लग गई। गोलीबारी देख दादा पोती भी जब बीच बचाव करने आए तो एक गोली (12) साल के पोती सुमन को लगी, जो पेट को आर-पार करते हुए निकल गई। घटना में कर्मचारी सुनील, सुमन, दादा गोपाल (65) और जतन सिंह (70) घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बबाल काटा और प्रॉपर्टी डीलर के आफिस में जमकर तोड़-फोड़ की।
मौके पर पंहुचे पूर्वी दिल्ली के डीसीपी से लोगों ने प्र्रॉपर्टी डीलर के आफिस मेंं सट्‌टा और जुआ खेलने की शिकायत की। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात से पुलिस दबिश दे रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना प्रॉपर्टी डीलर साहिल के आफिस में जुआ और सट्‌टा चलता है। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। सामने आशीष राघव की इंडियन रेस्टोरेंंट है। शराब के नशे में धुत वहां का स्टाफ खाना पैक करवाने आया और रेस्टोरेंट कर्मचारियों को धमकाने लगा। विरोध पर उसने अपने साथियों को भी बुला लाया। इसके बाद लोगों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मार-पीट शुरू कर दी। गोपाल और जतन ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी।
 
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को हेडगेवार अस्पताल ले गई। वहां हालत बिगड़ने पर सुमन को मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया। डीसीपी भैरव सिंह गुर्जर का कहना है कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बैठे लोगों ने दंबगई की है। घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Back to top button