तो अब बैलगाड़ी बनवायेगा राज्य सम्पत्ति विभाग!

लखनऊ : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम जन ही नहीं, माननीय भी बेहाल हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सम्पत्ति विभाग अब विधायकों के लिए बैलगाड़ी बनवायेगा जिससे विधानसभा आने-जाने में विधायकों को आसानी हो सके। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव विधान परिषद, उ.प्र. को पत्र लिखकर बैलगाड़ी का पास जारी करवाने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरा विपक्षी दल पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव, विधान परिषद को पत्र लिखकर विधानसभा में आने के लिए बैलगाड़ी का पास जारी करने हेतु संबंधित को आदेशित करने के लिए अनुरोध किया है। दीपक सिंह ने लिखा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि को रोकने में नाकाम साबित रही है। इस संकट से निपटने हेतु विधानसभा में आने के लिए मुझे बैलगाड़ी का वर्ष 2018 के लिए पास जारी करने का कष्ट करें जिससे मैं अपने साथ पार्टी के अन्य सदस्यों को भी इस घोर महंगाई में बैलगाड़ी से विधानसभा ला सकूं।

Back to top button