डेंगू से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाएगी नई दवा, अमेरिका ने किया दावा

अमेरिकी वैज्ञानिक एक ऐसी दवा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे मच्छरों के जन्म पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। इससे डेंगू समेत मच्छरों से पनपने वाली कई बीमारियों से छुटकारा मिल पाएगा।डेंगू से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाएगी नई दवा, अमेरिका ने किया दावा
दरअसल, वैज्ञानिकों ने मादा मच्छरों के लिए एक ऐसा प्रोटीन खोजा है, इस प्रोटीन की मदद से मच्छरों की आबादी को कम किया जा सकेगा। यह जन्म लेने वाले मच्छरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 

परीक्षण के दौरान जब वैज्ञानिकों ने इस प्रोटीन को ब्लॉक कर दिया तो मादा मच्छरों ने डिफेक्टिव शेल्स वाले अंडे दिए, जिनकी वजह से भ्रूण अंदर ही मर गए। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इस नई खोज से आने वाले पांच सालों में कीटनाशकों की एक नई खेप तैयार की जा सकेगी। गौरतलब है कि 2016 में लगभग 216 मिलियन लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए, जिनमें से 4 लाख 45 हजार लोगों की मौत हो गई।

Back to top button