झाड़ू को ऐसे इस्तेमाल करने से होगी धन वर्षा…

क्या आप जानते हैं हर घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू से भी घर में कई वास्तु दोष होते हैं। इतना ही नहीं इससे जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं। जिसके अनुसार अगर आप झाड़ू का अपमान करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है। आगे की स्लाइड्स में जानिए झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसे ही धार्मिक मान्यताओं के बारे में…झाड़ू को ऐसे इस्तेमाल करने से होगी धन वर्षा...

-बताया गया है कि कभी भी झाड़ू मुख्य द्वार से नजर नहीं आनी चाहिए। जब भी झाड़ू का कोई काम न हो तो उसे ऐसी जगह रखें जहां से वह किसी की नजर में न आएं। झाड़ू को हमेशा नॉर्थ दिशा में छिपा कर रखें।

-कभी डाइनिंग हॉल में झाड़ू न रखें। मानना है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को हेल्थ प्रॉब्लम भी हो सकती है।

-झाड़ू को कभी बेडरूम या घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए। बेडरूम में इसे रखने से वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा होने लगता है।

-घर के किसी सदस्य के बाहर जाने के तुरंत बाद कभी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं इससे वह जिस काम के लिए बाहर गया है उसमें रुकावट आती है।

-कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा कभी झाड़ू को पैर से लांघना नहीं चाहिए।

-कभी झाड़ू को जलाने की गलती न करें, इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है।

Back to top button