जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर पाक ने सीरीज जीती
हरारे। पाकिस्तान ने तीसरे व अंतिम वन-डे मैच में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। दोहरे प्रदर्शन (25/5, 38 रन) के लिए बिलाल आसिफ मैन ऑफ द मैच रहे।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 38.5 ओवरों में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 34वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अहमद शहजाद (32) और बिलाल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े।
इसी स्कोर पर बिलाल को सीन विलियम्स ने पैवेलियन भेजा। इसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। फिर असद शफीक (38*) और शोएब मलिक (34*) ने नाबाद 58 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले चामू चिभाभा और रिचमंड मुतुमबामी ने जिम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इस साझेदारी को बिलाल ने चिभाभा (48) को अपनी ही गेंद पर लपककर तोड़ा।
मुतुमबामी ने अपना अर्ध्दशतक पूरा किया। उन्हें मोहम्मद इरफान ने विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। अपने करियर का दूसरा मैच खेल रहे बिलाल ने पांच विकेट झपटे।