जान ले नहाने के पानी में पीली सरसों मिलाने के ये बड़े फायदे, समाज में रुतबा और दबदबा दो…

हिंदू पुराणों के अनुसार सुबह सूर्योदय से पहले स्नान कर लेना चाहिए। सबसे पहले सिर पर पानी डालें, फिर पूरे शरीर पर। नहाने के बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दें। ऐसा करने से शरीर रोगों की चपेट से दूर रहता है और समाज में रुतबा और दबदबा बना रहता है। जो व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार कुछ खास चीज़े डालकर हर रोज स्नान करता है, वह कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करता और लंबी स्वस्थ उम्र भोगता है।

मेष : नहाने के पानी में कुछ बूंदे शहद मिला कर स्नान करें और बुआ से आशीर्वाद लें।

वृष : नहाने के पानी में कुछ बूंदे दूध व गंगा जल मिला कर स्नान करें और अपनी पत्नी को खुश रखें।

मिथुन: नहाने के पानी में कुछ बूंदे गुलाब जल मिला कर स्नान करें और गुड़ का दान करें।

कर्क : नहाने के पानी में पीली सरसों मिला कर स्नान करें और चने की दाल का दान करें।

सिंह : नहाने के पानी में काले तिल मिला कर स्नान करें और साबूत उड़द की दाल का दान करें।

कन्या : नहाने के पानी में सौंफ मिला कर स्नान करें और कुल्थी की दाल का दान करें।

तुला : नहाने के पानी में पीले पुष्प मिला कर स्नान करें और पीले चावल का दान करें।

वृश्चिक : नहाने के पानी में हींग मिला कर स्नान करें और लाल मसूर की दाल का दान करें।

धनु : नहाने के पानी में दही मिला कर स्नान करें और साबूत चावल का दान करें।

मकर : नहाने के पानी में हरी इलायची मिला कर स्नान करें और साबूत मूंग की दाल का दान करें।

कुंभ : नहाने के पानी में गंगा जल मिला कर स्नान करें और चीनी का दान करें।

मीन : नहाने के पानी में केसर मिला कर स्नान करें और गेहूं का दान करें।

Back to top button