जानिये कब है हरियाली तीज, क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त

श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसे हरियाली इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सावन के महीने में आता है. महिलाएं इस दिन मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करती हैं और अपने पति के लंबी आयु की कामना करती हैं. इस बार हरियाली तीज 13 अगस्त को मनाई जाएगी.जानिये कब है हरियाली तीज, क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त

कई राज्यों में इस दिन नवविवाहित लड़कियों को मायके बुला लिया जाता है और ससुराल से कपड़े, गहनें, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती है. जबकि कुछ राज्यों में स्त्रियां ससुराल में रहकर ही इस पूजा को सम्पन्न करती हैं. व्रत रखती हैं और पति की सुख, समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. मायके से उनके लिए कपड़े, गहनें, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विवाहिता को मायके से भेजी गई चीजों को प्रयोग करना चाहिए.

इस दिन झूला झूलने का भी खास महत्व है. बता दें कि हरियाली तीज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को नाग पंचमी के 2 दिन पहले मनाई जाती है. इसे छोटी तीज या श्रावण तीज भी कहते हैं. इसके 15 दिनों बाद एक और तीज होती है, कजरी तीज.

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई शहरों में हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है.

हरियाली तीज का मुहूर्त:

साल 2018 में हरियाली तीज 13th अगस्त 2018, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि यानी कि 13 अगस्त 2018, सोमवार सुबह 08:36 से इसका मुहूर्त शुरू होगा. इसका समापन 14 अगस्त 2018, मंगलवार को सुबह 05:45 पर हो जाएगा

Back to top button