जानिए पीएम मोदी ने अब तक विदेश यात्राओं पर कितना किया खर्च

सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून 2014 से की गई 84 देशों की यात्रा के दौरान चार्टर्ड फ्लाइट्स, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर 1484 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मोदी के विदेश यात्रा व्यय का विवरण राज्यसभा में विदेश मामलों के राज्य मंत्री वीके सिंह ने साझा किया है। आंकड़ों के मुताबिक, 15 जून 2014 से 10 जून 2018 तक प्रधानमंत्री के विमान के रखरखाव पर कुल 1088.42 करोड़ और चार्टर्ड फ्लाइट्स पर 387.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मई 2014 से मोदी 42 विदेश यात्राओं के तहत 84 देशों का दौरा कर चुके हैं।जानिए पीएम मोदी ने अब तक विदेश यात्राओं पर कितना किया खर्च

डाटा के अनुसार प्रधानमंत्री के एयरक्राएफ्ट का रख-रखाव करने में 1088.42 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। 15 जून 2014 से 10 जून 2018 तक चार्टर्ड फ्लाइट्स में 387.26 करोड़ रुपए का खर्चा हो चुका है। वहीं हॉटलाइन सुविधा पर 9.12 करोड़ का खर्चा आया है।

मोदी ने मई 2014 में प्रधानमंत्री कार्यालय संभालने के बाद अपनी 42 विदेश यात्राओं के दौरान 84 देशों की यात्रा की है। सिंह द्वारा मुहैया करवाई गई जानकारी में 2017-18 और 2018-19 के दौरान हॉटलाइन सुविधाओं में हुए खर्च की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा 2018-19 के दौरान उपयोग की गईं चार्टर्ड फ्लाइट्स के खर्च का ब्यौरा भी शामिल नहीं था। 

सिंह के जवाब के अनुसार प्रधानमंत्री ने 2015-16 के दौरान 24 देशों की, 2017-18 के दौरान 19 और 2016-17 के दौरान 18 देशों की यात्रा की है। 2014-15 के दौरान मोदी ने 13 देशों की यात्रा की थी। जिसमें प्रधानमंत्री के तौर पर जून 2014 में पहली विदेश यात्रा भूटान की थी। 2018 में उन्होंने 10 देशों की यात्रा की जिसमें आखिरी पिछले महीने की चीन की थी। 

विदेशी गंतव्यों के दौरान चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च 2014-15 के दौरान 93.76 करोड़ रुपए था जो 2015-16 के दौरान बढ़कर 117 करोड़ रुपए हो गया। वहीं 2016-17 के दौरान यह खर्च 76.27 करोड़ रुपए था और 2017-18 के दौरान चार्टर्ड फ्लाइट का 99.32 करोड़ रुपए रहा। सिंह ने कहा, इस अवधि के दौरान राजनयिक पहुंच (साल 2014 के बाद) में कई ऐसे देश शामिल हैं जहां भारत सरकार के मुखिया पहली बार गए हैं। इन यात्राओं की वजह से भारत को कई विदेशी साझेदार मिले।

Back to top button