जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, IPL खेलेंगे


जहीर के संन्यास की जानकारी गुरुवार सुबह आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने Tweet करके दी थी। उन्होंने अपनेTweetमें लिखा था कि, “जहीर खान आज अपने संन्यास की घोषणा करेंगे। मैं उनके संन्यासोपरांत जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जहीर आईपीएल जानकारी जारी रखेंगे। मैं भारत के 2002 वाले इंग्लैंड टूर पर जब मैनेजर था जहीर तभी से मेरे सबसे प्रिय बॉलर हैं।
जहीर खान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए थे और उनसे आगे अनिल कुम्बले(619), कपिल देव(434), हरभजन सिंह(417) हैं। वर्ल्ड कप 2011 के बाद से ही जहीर अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे। इसके चलते वे टीम इंडिया से भी बाहर थे। उन्होंने आखिरी बार 2012 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। वहीं 2014 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ वेलिंगटन में आखिरी टेस्ट खेला था।