जयमाला का हो रहा था प्रोग्राम, तस्वीर खींचने वाले को पता नहीं क्या हुआ, दूल्हा दुल्हन छोड़ उसे ही देखने लगे लोग!

शादी के मौके पर सभी निगाहें दूल्हा दुल्हन पर होती है. खास तौर से फेरों, जयामाला जैसे समय पर तो शायद ही किसी का ध्यान कहीं और जाता हो. पर भारत में कलाकारों की कमी नहीं है. कई बार अनजाने में ही लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिससे  लोगों का ध्यान अनचाहे ही उनकी ओर खिंचा चला आता है. पर कई बार आप यह तय नहीं कर पाते हैं कि कोई शख्स ऐसा जानबूझ कर रहा है या फिर अनजाने में कर रहा है. ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में हुआ जिसमें दूल्हा दूल्हन  के जयामाला डालते समय एक शख्स ने ऊट पटांग हरकतें शुरू कर दी कि लोगो का ध्यान दूल्हा दुल्हन की जगह उसी पर चला गया. जबकि वीडियो बनाने का मकसद कुछ और ही था.

दूल्हा दुल्हन की वरमाला
वीडियो में  देखते है कि दूल्हा दुल्हन स्टेज़ पर खड़े हैं और पहले दूल्हा दूल्हन के गले में वरमाला डाल रहा है. दुल्हन दूल्हे के गले में ऐसे वरमाला डाल देती है कि दूल्हे के सिर से होकर नीचे गिर जाती है जिसे दूल्हा उठाकर अपने कंधे पर रखता है. वहीं दूल्हे के पीछे की ओर एक शख्स दिखाई देता है, जो आगे की ओर आने के बाद अजीब ऊटपटांग हरकतें करने लगता है.

अलग तरह की फोटोग्राफी की कोशिश
असल में वह केवल जयमाला की अलग एंगल से फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था. आलम यह हो जाता है कि लोगों का तो ध्यान उस शख्स पर जाता ही है, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स का भी ध्यान उसी की ओर चला जाता है और वह दूल्हा दुल्हन को छोड़ उसी पर फोकस कर रिकॉर्डिंग करने लगता है. लेकिन शख्स का लोटपोट होते हुए तस्वीर खींचना जारी रहता है और उसे किसी की परवाह भी नहीं रहती.

लोगों का उसी पर गया ध्यान
दिलचस्प बात ये है कि वीडियो के कैप्शन में कुछ और ही लिखा है. कैप्शन मे लिखा रहता है, “शादी जबदस्ती की जा रही है.” वहीं कमेंट सेक्शन के कैप्शन पर लिखा है, “दुल्हन को लड़का पसंद नहीं है” जबकि लोगों ने इस बातपर कम उस शख्स पर ज्यादा ध्यान दिया है जो उल्टा सीधा होता दिख रहा है.

कौन है ये शख्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर राजीव कुमार ने अपने अकाउंट @im_iphone03 से शेयर किया है.  इसे अब तक 71 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. गौरतलब है कि लाल टोपी पहने यह शख्स राजीव कुमार ही है और उसके इस तरह के कई वीडियो हैं जिसमें वह फोटोग्राफी करता दिख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button