चीन में भूकंप ने ली 11 की जान, 122 से ज्यादा घायल

चीन की धरती स्थानीय समयानुसार सोमवार की रात दहल उठी। चीन के सिचुआन प्रांत में आए एक भीषण भूकंप ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है वहीं 122 से ज्यादा लोग घायल हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है।

स्थानीय मीडिया की चायना भूकंप केंद्र के हवाले से दी जा रही खबरों के अनुसार सिचुआन प्रांत के यीबीन शहर के चैंगनिंग काउंटी में सोमवार रात 10.55 बजे आए इस भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद 5.3 की तीव्रता का दूसरा भूकंप मंगलवार सुबह आया था।

चीन की आधिकारिक न्यू एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप की वजह से जानमाल का नुकसान हुआ है और पूरे प्रांत में हालात खराब हैं।

इस शख्स ने साल भर खाई सभी चीजें एक्सपायरी डेट, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख डॉक्टर्स हुए पागल…

भूंकप के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं और अब भी कईं लोगों के इमारतों के मलबे में दबे होने की सूचना है। भूंकप के कारण यीबीन और शुयोंग काउंटी को जोड़ने वाले हाईवे में भी दरारें आ गईं है जिस वजह से इसे बंद करना पड़ा है।

भूकंप के केंद्र के करीब बसे हुए मीडोंग और शुआंगे शहरों में संचार व्यवस्थाएं खराब हैं साथ ही सोमवार सुबह से ही यहां भारी बारिश हो रही है जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।

Back to top button