चीन का कर्ज बढ़कर 2,580 अरब डॉलर हुआ

चीन का बढ़ता कर्ज अब 2,580 अरब डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गया है. देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार मंद होने के संदर्भ में इसे बड़ी चिंता के तौर पर देखा जा रहा है. देश की शीर्ष विधायिका ने तय किया है कि स्थानीय सरकार के कर्ज की अधिकतम सीमा 21,000 अरब युआन होनी चाहिए.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक खबर में वित्त मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि चीन का स्थानीय सरकारी कर्ज अगस्त के आखिर में 17,660 अरब युआन (2,580 अरब डॉलर) रहा, जो आधिकारिक सीमा के नीचे ही है.

स्थानीय सरकारी कर्जे में हो रही वृद्धि से अर्थशास्त्री ए‍वं नियामक काफी चिंतित हैं. हालांकि देश के पिछले साल का कुल सरकारी कर्ज जीडीपी का 36.2 प्रतिशत था, जो सबसे आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं के स्तर से कम है.

संदिग्ध आतंकियों ने बर्किना फासो में भारतीय समेत तीन अगवा

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग वित्तीय खतरे को कम करने के लिए स्थानीय सरकार पर कर्ज के स्तर में कमी लाने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन उनमें से कई अपनी आदतों की वजह से अब तक इससे नहीं उबर पाए हैं. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चीन की अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ने को लेकर चिंता प्रकट की जा रही है.

Back to top button