चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ही नही अब वाई-फाई’ से होगी लैस

चं2015_10image_07_45_160827702city_wifi-ll-300x175डीगढ़,: चंडीगढ़ प्रशासन ने सिटी ब्यूटीफुल को अब ‘सिटी वाई-फाई’ के नाम से प्रोमोट करने का फैसला लिया है। यानि खूबसूरती के साथ-साथ चंडीगढ़ अब अत्याधुनिक तकनीकों से भी लैस होगा। इसके तहत अब पूरे शहर को वाई-फाई से कनैक्ट करने की तैयारी है। इसमें खास यह है कि प्रोजैक्ट के तहत सिर्फ शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण एरिया भी कवर होगा जिसके लिए हॉटस्पॉट चुने जाएंगे। यानि आप शहर के किसी भी कोने में बैठ कर फ्री वाई-फाई का मजा ले सकेंगे। इस योजना की खास बात यह है कि पूरे शहर के सबको एक जैसी ही कनेक्टविटी मिलेगी। प्रशासन ने कहा है कि यह कदम भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोजैक्ट के तहत उठाया जा रहा है। प्रशासन ने शहर को सिटी वाई-फाई बनाने के लिए टैंडर मंगवाए गए हैं जिसका मकसद शहर के रैजीडैंट्स के साथ टूरिस्ट को आसानी से इंटरनैट सुविधा देना है। प्रशासन शुरुआत में 5 साल के लिए वाई-फाई का कांट्रैक्ट देगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशासन ने वाई-फाई सुविधा के लिए शहर के 5 टूरिस्ट प्लेस चयनित किए गए थे। लेकिन अब यह सुविधा पूरे शहर में देने की तैयारी है।प्रोजैक्ट के चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से कोई खर्चा नहीं किया जाएगा, जितना भी रैवेन्यू चुनी गई एजैंसी द्वारा जैनरेट किया जाएगा उसका शेयर चंडीगढ़ प्रशासन को भी जाएगा। वाई-फाई के जरिए लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट कनैक्ट किए जा सकेंगे। वाई-फाई सुविधा मार्कीट एरिया, पार्क/गार्डन, पार्किंग एरिया और सरकारी इमारतों में भी मिलेगी। यानि मॉर्निंग वॉक करते-करते लोग वाई-फाई फैसिलिटी का आनंद ले सकेंगे। वहीं, वाई-फाई उपकरणों के लिए शहर के वर्तमान इलैक्ट्रिकल पोल, सड़कों में लगाए गए लैंप पोस्ट, गलियों और पार्क का इस्तैमाल नहीं किया जा सकेगा।-प्रत्येक हॉटस्पॉट में एक ही समय पर कम से कम 100 लोगों को 512 के.बी.पी.एस. इंटरनैट स्पीड मिलेगी।

 

 

Back to top button