घर में रखें चांदी की ये 5 चीजें, घर में होगी धन की अपार वर्षा

अगर आपको घर में सुख-शांति और समृद्धि तो चांदी की कुछ शुभ चीजें घर में रख सकते हैं। इन चांदी की चीजों को घर में रखकर आप किसी भी प्रकार की दुर्घटना, गृह क्लेश और ग्रह-नक्षत्र के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। यहां चांदी की ऐसी 5 चीजें बताई जा रही हैं जिन्हें घर में रखने से आपकी किस्मत बदलेगी।

चांदी का गिलास

एकादश भाव में स्थित राहु तथा पंचम भाव में विराजमान केतु के लिए चांदी के गिलास में पानी पीना अच्छा माना गया है। जिन लोगों को भावनात्मक परेशानियां ज्यादा हैं, वो चांदी का प्रयोग सावधानी से करें।

चांदी की डिब्बी

राहु की बुरी दशा का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए आप अपनी तिजोरी में चांदी की डिब्बी में पानी भरकर रख दीजिए। जब यह पानी सूख जाए तो इसको फिर से भर कर रखिए। लेकिन यदि चतुर्थ में राहु है तो डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर जमीन में दबा दें। सप्तम में राहु है तो डिब्बी में नदी का जल भरें और उसमें चांदी का एक टुकड़ा डाल दीजिए। अगर आप यह उपाय अपनाते हैं तो इससे आपके जीवन में राहु की बुरी दशा दूर होगी और कष्टों का अंत होगा।

चांदी का हाथी

अगर व्यापार में ऊंचाइयां पानी है तो घर में चांदी से बना हाथी रखें। आप चांदी का छोटा हाथी अपनी जेब में भी रख सकते हैं। यह पंचम और द्वादश में बैठे राहु का उपाय है। इससे व्यापार में लाभ मिलता है।

इन कारगर टोटकों से आपकी लाइफ हो जाएगी शानदार…

चांदी का चौकोर टुकड़ा

चांदी का एक चौकोर टुकड़ा घर में रखें। कुछ लोग इसे जेब में रखने की सलाह देते हैं। यह करियर और व्यापार में प्रगति हेतु होता है। दरअसल, दशमस्थ राहु तथा चतुर्थ भावस्थ केतु के लिए ये उपाय बताते हैं।

चांदी की चेन या अंगूठी

विवाह में विलंब हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को सुबह चांदी की एक ठोस गोली चांदी की ही चेन में पिरोकर पहनें। प्रथम भाव में राहु हो तो गले में चांदी की चेन पहनें। राहु चतुर्थ भाव में है तो चांदी की अंगूठी धारण करें।

 
Back to top button