घर में पड़े जूते-चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ होने का संकेत, जानिए कैसे

शनि का नाम आते ही लोगों के मन में घबराहट पैदा हो जाती है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में अगर शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रकोप चल रहा है उसके जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आती है। शनि से जुड़ी तमाम तरह की मान्ताएं है। ऐसी ही एक मान्यता ये भी है यदि किसी शनिवार को आपके जूते-चप्पल चोरी है जाएं इसे शुभ संकेत माना जाता है।घर में पड़े जूते-चप्पल से जुड़ा है शनि के शुभ होने का संकेत, जानिए कैसे

अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है तो इसका मतलब शनि का यह शुभ संकेत है। ऐसी मान्यता है कि शनिवार को जूते-चप्पल चोरी होने से आपके ऊपर से परेशानियों का अंत नजदीक है यानि अब आपका समय अच्छा बीतेगा। शनि का प्रभाव अगर किसी जातक पर है तो उसे तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

चमड़े से बनी चीजें और पैर में शनि का वास माना जाता है इस कारण से अगर किसी भी व्यक्ति के जूते-चप्पल शनिवार के दिन गुम हो जाए तो इसे शुभ माना गया है। और परेशानियां कम होने लगती है। इसी कारण से अक्सर लोग शनिवार के दिन मंदिरों में जूते-चप्पल छोड़कर घर चले आते हैं ताकि उनके जीवन में शनि का अशुभ प्रभाव कम हो।

Back to top button