घरेलू बाजार में मांग घटने से सोना लुढ़का, जानें कितने रूपये हुआ कम…

घरेलू बाजार में मांग घटने से राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 395 रुपये गिरकर 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से लिवाली घटने से चांदी भी 590 रुपये गिरकर 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम की रह गई।

सराफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार के कमजोर रुझानों के बीच घरेलू बाजार में मांग गिरने से सोने का भाव घटा है। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,287.70 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) और चांदी का भाव 15.01 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद खरा सोना 395 रुपये गिरकर 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और 99.5 फीसद खरा सोना भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,530 रुपये प्रति 10 ग्राम का रह गया।

गुरुवार को सोने का भाव 35 रुपये चढ़ा था। आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,400 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही। चांदी हाजिर 590 रुपये गिरकर 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम की रह गई और वीकली डिलीवरी 713 रुपये गिरकर 37,289 रुपये पर आ गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के स्तर पर बनी रही।

Back to top button