ग्रेनो में PM मोदी ने किया पेट्रोटेक 2019 का उद्घाटन, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक-2019 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट होने से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 9:20 बजे एक्सपो मार्ट उतरने वाला था लेकिन धुंध के चलते पीएम सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा पहुंचे। जबकि मुख्यमंत्री रविवार को ही ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं।ग्रेनो में PM मोदी ने किया पेट्रोटेक 2019 का उद्घाटन, गिनाईं सरकार की उपलब्धियांग्रेनो में PM मोदी ने किया पेट्रोटेक 2019 का उद्घाटन, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख्य बातें
ऊर्जा विकास का मुख्य कारक है और सामाजिक आर्थिक विकास इसी पर निर्भर करता है।
भारत ने ऊर्जा के क्षेत्र में जिस तरह से काम कर रहा है उससे उसने इसमें लीड लिया है।
भारत का लक्ष्य है कि लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मिले जिसके लिए उज्जवला योजना काफी महत्वपूर्ण है।
सौर्य ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा का माहौल है।
क्लाइमेट परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए सभी देश एक साथ आ रहे हैं।
भारत में करोड़ों लोगों के पास आज भी बिजली नहीं है और खाना बनाने के लिए गैस भी नहीं है।
सभी को स्वच्छ और रीजनेबल ईंधन भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
एनर्जी प्लानिंग की तरफ हमने कई कदम उठाए हैं।
भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
भारत दुनिया में ऊर्जा कंज्यूम करने में नंबर वन है और इसीलिए यहां ऊर्जा को सही तरह कैसे खर्च किया जाए बड़ी चुनौती है।
हमारी सरकार ने गांव-गांव तक बिजली पहुंचायी, इस साल हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचाने का है।
हमने देशभर में एलईडी बल्ब बांटे जिसमें 70 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी व योगी एक साथ हेलीकॉप्टर से मथुरा के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेनो के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में रविवार से 13वें पेट्रोटेक-2019 का आगाज हुआ है, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री करेंगे।

सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे। करीब एक घंटा प्रधानमंत्री यहां रहेंगे। इसके बाद दोनों 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे दोनों मथुरा के लिए रवाना होंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में यूपी सदन से सुबह करीब आठ बजे ग्रेटर नोएडा के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री का काफिला डीएनडी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर सुबह नौ बजे इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेगा। नौ बजे से 9:20 बजे तक तैयारियों का जायजा लेकर हेलीपैड पर पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री जिले में पांचवीं बार और मुख्यमंत्री आठवीं बार आ रहे हैं। 

Back to top button