गवाह का कोर्ट में दावा, सोहराबुद्दीन ने की थी हरेन पांड्या की हत्या

मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के एक गवाह ने ट्रायल कोर्ट में कहा कि शेख ने गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या की थी। गवाह ने दावा किया कि हत्या का आदेश गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने दिया था। 2013 में अहमदाबाद में पांड्या की हत्या हुई थी। गवाह का नाम जाहिर नहीं किया गया है।गवाह का कोर्ट में दावा, सोहराबुद्दीन ने की थी हरेन पांड्या की हत्या

गवाह ने कहा कि वह 2002 में शेख से मिला था। उसका और उसकी पत्नी कौसर बी के साथ ही उसके सहयोगी तुलसी प्रजापति का वह अच्छा दोस्त बन गया था। गवाह ने बताया, ‘उस दौरान सोहराबुद्दीन ने मुझे बताया कि उसे डीजी वंजारा से गुजरात के गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या करने के लिए पैसे मिले और उसने काम पूरा कर दिया है। तब मैंने उससे कहा था कि उसने गलत किया है और एक भले इंसान की हत्या कर दी है।’

सीबीआइ की विशेष अदालत में न्यायाधीश एसजे शर्मा से गवाह ने कहा कि 2005 में उसे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उसे उदयपुर जेल में रखा गया था। वहीं उसकी प्रजापति से मुलाकात हुई थी। प्रजापति ने कहा कि गुजरात पुलिस ने सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी कौसर बी की हत्या कर दी है। गवाही अगले सप्ताह जारी रहेगी।

Back to top button