

इस मुद्रा को देखने के लिए गांव के अलावा आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ लग गई। इतिहासकार अमित राय जैन ने मुगलकालीन मुद्रा मिलने की पुष्टि की है।
सरुरपुर गांव में पिछले कई माह से प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर में स्थित शिवलिंग की खुदाई के दौरान मुगलकालीन मुद्रा मिली है।
मुगलकालीन मुद्रा की खबर मिलते ही आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। गांव के सुभाष नैन, चंद्रपाल, सुरेंद्र, जितेंद्र ने बताया कि खुदाई के दौरान अजीब सा सिक्का निकला था, जिससे देखने के लिए मंदिर में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
इतिहासकार अमित राय जैन का कहना है मंदिर में खुदाई के दौरान निकली मुद्रा 15वीं शताब्दी की मुगलकालीन है। मुद्रा पर दीन मोहम्मद अकबर अंकित है।