खिलती दमकती त्वचा का राज

चंदन प्राकृतिक लकड़ी है भारत में चंदन का इस्तेमाल पुराने समय से पूजा पाठ और देवों को खुश करने के लिए किया जाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंदन आपकी त्वचा में एैसा निखार ला सकता है कि उसे आजकल की क्रीम्स भी इतनी प्रभावशाली नहीं हो सकती हैं. चंदन सौंदर्य और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभदायक है. आइए आपको बताते हैं चंदन के फायदे जो आपकी त्वचा को सुंदर और चमकता दमकता बना सकती है.खिलती दमकती त्वचा का राज
 
1. चंदन में प्राकृतिक गुण समाहित होते हैं इसलिए चंदन के लेप को चेहरे पर लगाने से आपकी खूबसूरती बढ़ती है.
 
2. चंदन का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा मुलायम और जवां रहती है.
 
3. 1 चम्मच चंदन के तेल में, 1 कप नारियल तेल को मिलकर एक डिब्बे में रख लें, और नहाने के बाद इस तेल से अपनी त्वचा की मालिश करें एैसा करने से आपकी त्वचा में कसाव आता है.

4. चंदन का लेप लगाने से कीलमुहांसे पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं.
 
5. चंदन लेप आपकी स्किन को साफ कर उसको नमी प्रदान करता है.
 
6. चंदन तेल का स्प्रे शरीर में ठंडक प्रदान करता है.
 
7. चंदन पउडर में पानी मिलाकर अपने पसीने वाले अंगों में लगाने से पसीना कम आता है.

Back to top button