क्या आप जानते है कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है यह एसेंशियल आयल

अगर आप भी एसेंशियल आयल का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको बता दें की हर एसेंशियल आयल के फायदे अलग-अलग होते है यह एसेंशियल आयल बालों से लेकर स्वास्थ के लिए फायदेमंद होते है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं Orange Oil के फायदे जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे तो आइए जानते हैं…

Orange Oil का इस्तेमाल त्वचा बाल के लिए तो फायदेमंद है ही लेकिन इसके खुशबू से तनाव भी दूर हो जाता हैं। इसके अलावा इस एसेंशियल आयल का सेवन करने से पेट तथा ह्रदय संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। यह हमारे चेहरे से झुर्रियां को मिटा देता है।

कैसे करें Orange Oil आयल का इस्तेमाल

इसे चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें इसके बाद इस आयल का इस्तेमाल स्प्रे के रूप में करें।

अपने खाने के स्वाद को बढ़ाने और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पानी में एक बूंद डालें।

यदी आप के शरीर में दर्द है तो आप उस हिस्से में इस ऑयल को किसी और ऑयल के साथ पतला करें और हथेलियों से जिस हिस्से में दर्द है उस जगह रगड़ें दर्द सही हो जाता है।

इन बातो का रखें ध्यान

आपको जिस जगह इस ऑयल का इस्तेमाल करना है वहां सिर्फ तीन से चार बूंदों का उपयोग ही करें।

इस ऑयल का इस्तेमाल त्वचा के किसी संवेदनशील क्षेत्र जैसे आंख या नाक काम पर न करें।

इस तेल का इस्तेमाल नारियल तेल के साथ मिलाकर करें।

 

Back to top button