क्या आपकी नेल-पॉलिश लगाने के कुछ घंटों बाद ही छूट जाती है?

नेल-पॉलिश लगाने के बाद हाथ बहुत सुंदर दिखने लगे जाते हैं.  कई रंगों में उपलब्ध नेल-पॉलिश हाथों को सुंदर दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. पर कई बार ऐसा होता है कि नेल-पॉलिश लगाने के बाद जैसे ही आप पानी से जुड़ा कोई काम करती हैं तो नेल-पॉलिश छूट जाती है.क्या आपकी नेल-पॉलिश लगाने के कुछ घंटों बाद ही छूट जाती है?उस पर भी ये एकसाथ नहीं हटता है और देखने में बहुत भद्दा लगता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी नेल-पॉलिश ज्यादा दिनों तक टिकी रहे तो आप इन उपायों को आजमा सकती हैं.

1. नाखून साफ करके ही नया नेल-पॉलिश लगाएं. पुरानी नेल-पॉलिश के ऊपर ही नया रंग लगाने से एक मोटी परत सी बन जाती है. जो ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है.

2. नेल-पॉलिश लगाने से पहले शीशी को अच्छी तरह से हिला लें. ऐसा करने से वो एकसार हो जाएगी और नाखून पर मान रूप से फैलेगी.

3. रंगीन नेल-पॉलिश लगाने से पहले बेस कलर लगा लें. बेस कलर ट्रांसपेरेंट होता है. इसे लगाने के बाद नेल-पॉलिश लगाने से वो ज्यादा दिन तक टिकी रहती है.

4. नेल-पॉलिश को दो-तीन कोट में लगाएं. ऐसा करने से नेल-पॉलिश ज्यादा दिन तक नाखूनों पर बनी रहती है. पर दूसरी और तीसरी कोट तभी लगाएं जब पहले वाली सूख जाए.

Back to top button